स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किया 2020 का किया स्वच्छ सर्वेक्षण

मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत बुढ़ाना में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय उत्तर प्रदेश से वैभव पांडे ने सर्वेक्षण के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया जिसमें उन्होंने नगर पंचायत बुढ़ाना के  कूड़ा निस्तारण केंद्र एवं MRF केंद्र व कूड़े से बनने वाली ऑर्गेनिक खाद एवं मोहल्लों /वार्डों में /घरों में डस्टबिन व शौचालयों का जायजा लिया एवं गौशाला का भी भृमण किया।
 नगर पंचायत बुढ़ाना के प्रयासों एवं कार्यो की उन्होंने सराहना की एवं कहा कि ऐसा ही मॉडल अन्य नगर निकायो मे भी लागू करवाने का प्रयास करेंगे। सभी सफाई कर्मचारियों ने प्रण लिया कि वे बुढाना को नम्बर 1 बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।


 इस अवसर पर उनके द्वारा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले सफाई कर्मचारी पाले राम को स्वच्छ सर्वेक्षण शील्ड देकर सम्मानित किया।
नगर पंचायत बुढ़ाना के कार्य एवं प्रयासों के लिए उन्होंने श्री ओम गिरी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना को भी सम्मानित किया ।
इस अवसर पर श्री बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय ,श्री अजय चौधरी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ,डॉ राजीव कुमार ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत बुढ़ाना एवं समस्त स्टाफ व सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।