26 जनवरी के अवसर मुजफ्फरनगर डायल 112 प्रभारी गिरीश चन्द शर्मा फिर होंगे सम्मानित

26 जनवरी के अवसर मुजफ्फरनगर डायल 112 प्रभारी गिरीश चन्द शर्मा फिर होंगे सम्मानित


इसके अलावा मुजफ्फरनगर जनपद में सबसे ज्यादा घटनाओ पर सबसे कम समय मे मौके पर पहुंचने वाली पीआरवी 2202  सबसे अच्छी पीआरवी चुनी गई है


गणतंत्र दिवस पर एसएसपी अभिषेक यादव सभी को करेंगे सम्मानित


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व लगातार अच्छा कार्य कर रहे मुजफ्फरनगर डायल 112 प्रभारी गिरीश चन्द शर्मा को 26 जनवरी के अवसर पर एक बार फिर सम्मानित किया जाएगा 
       दरअसल  यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ एडीजी श्री असीम अरुण द्वारा up 112 मुजफ्फरनगर के निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा प्रभारी यूपी 112 मुजफ्फरनगर को सम्मानित किया जाएगा 
       *इसके अलावा पुलिस मुख्यालय 112 लखनऊ द्वारा किए गए आकलन में मुजफ्फरनगर जनपद की पीआरवी 2202 मुजफ्फरनगर जनपद में सबसे कम समय मे सबसे ज़्यादा घटनाओ पर मौके पर पहुंचने वाली पीआरवी चुनी गई है*।इसी कारण 2202 के स्टाफ एसआई ब्रहम देव सिंह,एचसी मौ रोहिन,का0सुशील कुमार,का अजमुदीन खाँन,चा0 होमगार्ड कामिल,चा0 होमगार्ड सुधीर कुमार  को 26 जनवरी हेतू प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है इन सभी को 26 जनवरी के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में सम्मानित किया जाएगा। यही नहीं डायल 112 के स्थापना दिवस के अवसर पर भी डायल 112 प्रभारी गिरीश चन्द शर्मा को डीजीपी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।