सपा विधायक नाहिद हसन के जेल भेजने की खबर पर सपाइयों का लगा जमावड़ा

सपा विधायक नाहिद हसन के जेल भेजने की खबर पर सपाइयों का लगा जमावड़ा


 


मुज़फ्फरनगर। कैराना सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत खारिज होने पर जेल भेजे जाने की खबर मुज़फ्फरनगर के सपा नेताओं कार्यकर्ताओ में पहूंचते ही जिला कारागार मुज़फ्फरनगर पर नेताओ का जमावड़ा लग गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सपा नेता साजिद हसन,डॉक्टर इसरार युवा सपा नेता मुजम्मिल राणा, आमिर डीलर डॉक्टर नूर हसन सलमानी देवबन्द से सपा नेता सिकन्दर अलीअपने अनेक समर्थकों सहित व कैराना शामली से सपा विधायक के अनेक समर्थक नाहिद हसन से मिलने पहुँचे,जेल पर सपाइयों के जमावड़े की खबर मिलते ही पुलिस सुरक्षा सख्त करते हुए सपा कार्यकर्ताओं को जेल परिसर के गेट से बाहर ही  सख्ती के साथ रोक दिया गया, भारी पुलिस बल व दर्जनों पुलिस गाडियो के काफिले के बीच सपा विधायक नाहिद हसन के कारागार पहुंचते ही विधायक समर्थकों व सपा नेताओं ने विधायक से मिलने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे कोई भी नेता व समर्थक मुलाकात नही कर सका, कई अन्य दलों व संगठनों से जुड़े नेता व अधिवक्ता भी नाहिद हसन से मिलने पहुंचे थे लेकिन भारी सुरक्षा व सख्ती के चलते सभी को मायूसी हाथ लगी व सपा विधायक नाहिद हसन को जेल भेज दिया गया।